Jabalpur News: कार में पेट्रोल डलवा चंपत हो जाता है युवक, दहशत में कर्मी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Jabalpur News: A young man runs away after filling petrol in his car, workers in panic, CCTV footage surfaced

Jabalpur News: कार में पेट्रोल डलवा चंपत हो जाता है युवक, दहशत में कर्मी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर‌। इन दिनों से शहर में सक्रिय एक पेट्रोल चोर से पेट्रोल पंप कर्मी काफी दहशत में हैं। दरअसल , उक्त शातिर कार चालक पेट्रोल डलवा कर कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो जाता है‌।

कुछ दिन पहले तिलवारा स्थित दुबे पेट्रोलियम, एचपी पेट्रोलियम और रिलायंस पेट्रोलियम में हुई घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लग्जरी कार में पेट्रोल डलवाने के बाद बिना पैसे दिए उक्त चोर कैसे चंपत हो गया। 

एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शुरू की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पेट्रोल चोर की तलाश शुरू कर दी है। पहचान स्थापित होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी मुख्य रूप से जबलपुर के ग्रामीण थाना क्षेत्र में पेट्रोल चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है।

खबर से सम्बंधित वीडियो - https://youtu.be/b4CDHSo2yP8